, *बिग ब्रेकिंग न्यूज मटेरा*
*जनपद बहराइच के पावर हाउस मटेरा की सबसे बड़ी लापरवाही*
*सिंगहा फिटर की लाइट गुल करके अमन चैन से घूम रहे संविदा कर्मी इन लोगों को शासन और प्रशासन का नहीं है खौफ*
जनपद बहराइच के पावर हाउस मटेरा में जनता त्रस्त अधिकारी मस्त और संविदा कर्मी टहल रहे लापरवाह जो कि बताते चले कि मटेरा पावर हाउस पर अधिकारी व संविदा कर्मी से परेशान जनता आए दिन इतनी जोरों शोरों से बिजली की कटौती की जाती है कि जनता को आए दिन बिजली कटौती से परेशानी उठानी पड़ती है सूत्रों के मुताबिक मिली खबर सिन्हा फिटर की लाइन काट कर के रात में दूसरे फीडर पर लगा दिया जाता है जिससे सिंगहा फिटर वालों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है और जब पावर हाउस को फोन करो तो सरकारी मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया जाता है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि सिंगहा फिटर की लाइन लकड़ी का खम्बा लगाकर 11000 लाइन चलाया जाता है जो कि आए दिन वह खंबा गिर जाता जिससे अभी तक जेई साहब और एसडीओ साहब को कोई फर्क नहीं पड़ता है जिससे आए दिन एक ना एक की मृत्यु होती रहती है लेकिन मटेरा पावर हाउस के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है जोकि सिन्हा फीडर की लाइन पर जब तक संविदा कर्मी लक्ष्मीनारायण रहे तब तक बिजली की ऐसी समस्या नहीं हुई है लेकिन लक्ष्मी को हटाने के बाद बिजली सप्लाई जनता को नहीं मिल पा रही है एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी और सीएम आदित्यनाथ योगी जी का संकल्प था कि घर घर बिजली दिया जाएगा और 18 घंटे बिजली जनता को दिया जाएगा लेकिन जनता के बदले अब अधिकारी बिजली चोरी कर रहे हैं जिससे आए दिन जनता परेशान रहती है अब देखना यह होगा कि इस पावर हाउस मटेरा के खिलाफ शासन व प्रशासन क्या एक्शन लेती हैं।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की खास रिपोर्ट*