*दुःखद सूचना*🥲-मिहींपुरवा
*आज सुबह विकास खण्ड मिहींपुरवा के दो अध्यापक एस पी सिंह सहायक अध्यापक प्रा विद्यालय सहजरामपुरवा, हरेंद्र यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कमलापुरी अपनी कार से मिहींपुरवा जा रहे थे चीनी मिल नानपारा के पास खड़ी ट्रक में भिड़ जाने के कारण बहुत अधिक चोटें आई हैं दोनों लोग बहुत गंभीर रूप से घायल हो गए ।*
*एस पी सिंह को सीने में बहुत अधिक चोटे आयी हैं वे नानपारा सीएचसी से रिफर होकर बहराइच पहुच गए हैं।*
*अभी अभी एम्बुलेंस से हरेंद्र यादव जी भी बहराइच के लिए रेफर होकर जा चुके हैं।*
*हरेंद्र जी के सिर में दाहिने साइड हेड इंजरी और बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है।*
*हरेंद्र यादव जी के साथ विश्वनाथ जी और एस पी सिंह के साथ अवनीश त्रिपाठी जी हैं।*
*एस पी सिंह जी को अधिक सीरियस होने के कारण लखनऊ रिफर किया जा रहा है।*
*हरेंद्र जी भी बहराइच पहुचने वाले हैं।*
*दोनों लोगों के घर पर भी सूचना दे दी गयी है घर के लोग भी आ रहे हैं।*
*हम लोग भी बहराइच निकल रहे हैं कुछ और साथी भी बहराइच के लिए निकल रहे हैं।*
*सभी ईश्वर से प्रार्थना करें हमारे दोनों साथी को ईश्वर सुरक्षित रखे।*