बेसहारा भटक रहे बुजुर्गों को संस्था दानपात्र के सदस्य दे रहे नया जीवन
संवाददाता रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट
मथुरा: जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए मथुरा संस्था दानपात्र के वॉलिंटियर्स जोरो शोर से लगे हुए है जो दानपात्र के नाम से समाजसेवा में उजागर रहती है। उसी दानपात्र संस्था को ये बुजुर्ग काका मथुरा रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे बहुत ही बुरी स्थिति में मिले उनसे बात करने पर पता चला कि उनके अपनो ने ही उन्हें घर से बेघर कर दर दर भटकने के लिए छोड़ दिया। तक से वह इसी तरह भीख मांगकर अपनी जिंदगी बसर कर रहे है यह कई दिनों से भूखे थे और कई महीनों से नहाए नही थे। जिनकी हालत शब्दो मे बया नही की जा सकती, तब दानपात्र ने इनके जीवन मे फ़रिश्ता बनकर इनके जीवन को जीने योग्य बनाने के लिए पूरी कोशिश की, बुजुर्ग काका के सारे गंदे कपड़े उतार कर उनके शरीर को साफ करवाया। फिर इन्हें नए कपड़े पहनकर भोजन करवाया साथ ठंड से बचाव के लिए कम्बल, स्वेटर, शॉल, के साथ अन्य उपयुक्त की सामिग्री दी गई। अब ये बुजुर्ग काका पहले से बोहोत अच्छे एवं स्वस्थ है और खुशहाल जीवन जी रहे है।