लखीमपुर -खीरी, 22 जनवरी 2023 रविवार , पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा के निर्देशन में थानाध्यक्ष महिला थाना शकुंतला उपाध्याय व काउन्शलर द्वारा 6 दंपतियों में सुलह समझौता कराके विदाई कराई गई हैं !
परिवारों मे पति पत्नी के मध्य विवादो को सुलह समझौते से निपटारा कराने के लिए थानाध्यक्ष थाना महिला शकुंलता उपाध्याय द्धारा प्रत्येक रविवार को काउंसलरों ओं के माध्यम से सुलह समझौते कराने का प्रयास किया जाता है आज 14 मामले प्रस्तुत हुऐ जिसमे 6 मामलो मे सुलह समझौता करके पति पत्नी को साथ साथ विदा किया गया है शेष मामलो मे अगले रविवार 29 जनवरी को बुलाया गया है ! सुलह समझौते मे काउन्सलर श्रीमती किरन अग्रवाल, कय्यूम ज़रवानी , सुश्री कुसुम गुप्ता व महिला आरक्षी सुमन लता उपस्थित रही है !