*BREAKING NEWS*

*BREAKING NEWS*

 

 

 

DM ऑफिस में लाउडस्पीकर की परमिशन के लिए अलग से आदमी रक्खा गया है. आप DM ऑफिस में जाकर फॉर्म लेकर उसे भर दे. उसमे मस्जिद का जिम्मेदार सिग्नेचर करदे.

मस्जिद का जिम्मेदार शख्स अपनी id लेकर जाए.

सभी मस्जिद के जिम्मेदार ये काम कल ही कर ले.

क्योंकि परमिशन में 3–4 दिन का वक़्त लग जाता है.

हाइकोर्ट के आदेशानुसार 15 तारीख के बाद जिस मस्जिद की परमिशन नही होगी उस मस्जिद के लाउडस्पीकर उतरवा दिये जायेंगे.

 

 

 

 

, मस्जिद में अजान की परमिशन के लिए कृपया करके सुबह से रात तक की परमिशन ना मांगे बल्कि पांच पांच मिनट करके पांच वक्त के लिए दिन भर में मात्र 25 मिनट के लिए समय मांगे और अंत में जरूर लिखें की ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग दिन भर में सिर्फ 25 मिनट किया जाएगा

 

repotar Abo Sufiyan

Related posts

Leave a Comment