करमा सोनभद्र।

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने राजेश मिश्रा के आवास पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

जयप्रकाश वर्मा

करमा सोनभद्र।

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने अपने भ्रमण कार्यक्रम में आज रविवार को कसयाँ कला गाँव मे राजेश कुमार मिश्रा किसान मोर्चा के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष के आवास पर भाईचारा बैठक कर भाजपा कार्यकर्ताओं का जाना हाल, और करकी माइनर संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्री पासवान ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब की 131 वी जयंती कार्यक्रम लोगों के द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है ।अपने संबोधन में भारत के संविधान निर्माता पर बताया कि महिला अधिकारों की हिमायत, सबके लिए शिक्षा ,पेयजल उपलब्धता बाबा साहब के अद्वितीय उल्लेख में एक था ।डॉक्टर साहब भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे ।जिस पथ पर चलने का सपना देखा था ,आज भारतीय जनता पार्टी उस पथ पर चलकर बाबा साहब के सपने को साकार कर रही है ।बाबा साहब की सोच थी पूरे देश में सामाजिक समरसता ,आर्थिक समानता व लोगों में सद्भभाव बना रहे ,तभी देश की उन्नति संभव है ।जब वे कानून मंत्री थे तभी उन्होंने 370 धारा का जमकर विरोध किया था जब देश का संविधान बन रहा था तब उनकी सोच थी कि इस देश के सभी नागरिक जो भी जाति के हो ,उनका जीवन सामान्य रूप से हो ।जिनकी परिकल्पना थी अंत्योदय ।आज राजनीतिक पार्टियों के द्वारा उनके नाम पर राजनीतिक रोटी सेकी जा रही है। परंतु भाजपा सरकार ने जब से सबके सहयोग से उनके हर सपने को साकार कर रही हैं ,जो वास्तव में सच्ची श्रद्धांजलि है ।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ,मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा, सेक्टर संयोजक प्रभु नारायण मिश्र ,डॉ मनोज मिश्र, मंत्री ओमकार तिवारी ,आईटी सेल के मुकेश मिश्रा,विनोद मिश्रा,सेराज अहमद, मुस्तकीम खान, प्रभा शंकर मिश्र, लक्ष्मण दुबे, विरेंद्र कुमार सिंह, परमानंद राय राजेन्द्रप्रसाद, प्रेमनाथ के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment