*सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत 2 अन्य घायल*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, थाना क्षेत्र के बलरामपुर सड़क मार्ग पर पक्के बाबा मजार के समीप खड़ी कम्बाइन मशीन से टकराकर बाइक चालक की मौत व बाइक सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल । घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर राजमार्ग स्थित पक्के बाबा मजार के समीप की है। सोमवार सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के हरैया झूमन गांव निवासी शेष राम अपनी मां व गांव की आशा खुशबुननिशा को गोंडा से लेकर घर वापस आ रहे थे रास्ते में पक्के बाबा मजार के पास खड़ी कम्बाइन में जा भिड़े जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान शेष राम को मृत घोषित कर दिया वही मृतक की मां व आशा की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद कम्बाइन चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने कम्बाइन को अपने कब्जे में ले लिया है।