*ब्रेकिंग न्यूज़/बहराइच यूपी*
बहराइच- हुजूरपुर इलाके में मीडिया ने तड़ीपार बाबा का किया खुलासा,,,
मिडिया के खुलासे के बाद हुजूरपुर की पुलिस में अफरा-तफरी,,
हुजूरपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेशों को किया तार-तार,,
2 जिलों से फरार चल रहे पाखंडी बाबा का बहराइच में हुआ खुलासा,,
जाति से निषाद और ब्राह्मण बनकर सारी संपत्ति अपना रहा है,,
आरोपी बाबा फर्जी दस्तावेज बनाकर बहराइच जिले में रह रहा है,,,
मंदिर के नाम पर करोड़ों की संपत्ति अपनाने का बाबा पर आरोप,,
आरोपी बाबा मीडिया के सवालों से भागते नजर आए,,
बिहार से तड़ीपार चल रहे बाबा पर संगीन धाराओं में मुकदमा हैं दर्ज,,,
पाखंडी आरोपी बाबा पर 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 506/इन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज,, पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा बाबा,,
हुजूरपुर पुलिस पर बाबा को संरक्षण देने का आरोप,,
हुजूरपुर थाना इलाके के मोकला गांव का मामला।
*बाइट – महेंद्र कुमार सिंह पैरोकार पीड़ित ग्रामीण, बहराइच*
*बाइट- आशीष कुमार सिंह उच्च न्यायालय अधिवक्ता, बहराइच*
*संवाददाता/फिरोज अहमद/बहराइच*