*तालाब की जमीन से हटाया अतिक्रमण, बुलडोजर से ध्वस्त किया गया अवैध निर्माण, तहसील मनकापुर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर सरकारी जमीनों पर अवैध अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहसील प्रशासन का अभियान जारी है।
तहसील मनकापुर के ग्राम रामापुर में तालाब की भूमि पर किए गए अवैध अवैध निर्माण और ग्राम धर्मपुर में तालाब की जमीन पर मोहम्मद इदरीश व मोहम्मद मोबीन पुत्रगण नैदुल तथा चांद बाबू द्वारा बनाए गए पक्का निर्माण को बुलडोजर लगाकर ठहराया गया।
जिलाधिकारी ने बताया सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शासन की मंशा अनुसार तालाब खलिहान व अन्य सरकारी जमीनों पर जो भी अवैध अतिक्रमण अथवा निर्माण कार्य कर लिए गए हो उनको दोस्त कर अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए, इसी क्रम में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।