*नेपाल में आंशिका को मिला दक्षिण एशिया क्षेत्रीय उत्कृष्टता अवार्ड*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
गोण्डा
शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के गत वर्ष की छात्रा अंशिका मिश्रा को दक्षिण एशिया क्षेत्रीय उत्कृष्टता पुरूस्कार 2020 से सम्मानित किया गया।यह सम्मान पत्र,मेडल व मोमेंटो नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक कार्यक्रम के दौरान सुजाता कोइराला पूर्व उपप्रधानमंत्री नेपाल, इन्द्र बहादुर थापा अध्यक्ष पीपूल्स पार्टी, डॉ दिनेश उपाध्याय ,राजीव पाल प्रबंध निदेशक डब्ल्यू बी एस आर,सिद्दी जोशी मिश यूनिवर्स द्वारा भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मालद्वीव के प्रतिनिधियों के बीच प्रदान किया गया।इस दौरान जिले की लाडो ने एक बार फिर मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया।अंशिका मिश्रा की प्रतिभा से प्रभावित होकर फिल्म स्टार श्वेता श्री भट्टाचार्य ने अपनी कलाई घड़ी पहना दी।
शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा की नन्हीं व प्रतिभाशाली छात्रा अंशिका मिश्रा पहली बार उस समय चर्चा में आयी थी जब उसने भारत के सभी जिलों का नाम सुनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया था।तब से लेकर अब तक अंशिका मिश्रा को विभिन्न मंचों पर दिल्ली, मुम्बई, बिहार, लखनऊ, भोपाल, इंदौर आदि आयोजनों में सम्मानित किया जा चुका है।अब अंशिका मिश्रा की प्रतिभा का प्रदर्शन काठमांडू नेपाल में हुआ है जो कि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।एक तरफ जहां इस सम्मान से अंशिका मिश्रा काफी खुश हैं वहीं इनके पिता प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अंशिका को शुभकामना दी है। साथ ही क्षेत्र के कई प्रबुद्ध लोगों ने बधाई देते हुए मंगलकामना की है।
अंशिका ने अब तक हासिल किए कई अवार्ड
इससे पूर्व अंशिका मिश्रा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, चैंपियन वर्ल्ड रिकॉर्ड, इण्डिया स्टार आईकॉन,यूपी गौरव रत्न अवार्ड, इण्डिया साइनिंग अवार्ड, भारत गौरव रत्न अवार्ड सहित कई खिताब अपने नाम कर चुकी है।