*मेरठ ब्रेकिंग न्यूज*
मेरठ पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेत कर की हत्या।
गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पति ने सिर पर हथौड़े से भी किया वार।
हत्या करने के बाद पति खुद अपने बेटे के साथ पहुंचा थाने में ।
थाने में पहुंचने के बाद खुद अपना गुनाह किया कबूल।
महिला नानू गांव के प्राइमरी स्कूल में है सरकारी टीचर।
पारिवारिक विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी।
मृतका के बेटे ने बताया कि पापा नानी और परिवार से जलते थे जिसके कारण कर दी हत्या।
मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के शिव लोक कॉलोनी की है घटना।
बाइट-मृतका का बेटा।