*बहराइच : नेपाल में अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी 25 घायल*

*बहराइच : नेपाल में अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी 25 घायल*

 

*रिपोर्टर अजय गुप्ता की रिपोर्ट*

 

सीएचसी मोतीपुर में इलाज के बाद चार की हालत गंभीर बहराइच रिफर किया

मिहींपुरवा/बहराइच- थाना मोतीपुर अन्तर्गत मोतीपुर वन बैरियर के समीप एक पिकप असंतुलित होकर पलट गयी। पिकप के पलटने से उसमें सवार 25 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये।

 

 

 

 

 

 

सभी घायल व्यक्ति थाना मोतीपुर अन्तर्गत राजापुर कला के निवासी बताए जा रहे हैं सभी व्यक्ति नेपाल के खल्लेपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने गये थे।

 

पिकअप पलटने के बाद शोर शराबा सुन आस पास के ग्रामीणों ने सभी 25 घायलों को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया।

घायलो में थाना मोतीपुर अंर्तगत राजापुर कला निवासी पूनम, शारदा, सनेही, मुन्नी, नरेश, लल्ला, रीता, मंजू, सुदामा, राम प्रसाद, नन्दरानी, बढंगा, शिवकुमार, पातादेवी, कलावती, बच्ची, रघुराई, कामता प्रसाद, कालीया, शिवकुमारी, बरसाती , बाबूराम , कल्लू समेत करी पच्चीस लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये।

सीएचसी मोतीपुर के वरिष्ठ चिकित्सक अखिलेश यादव ने बताया कि दुर्घटना में घायलो का तत्काल उपचार शुरु कर दिया गया चार घायलो को मेडीकल कालेज बहराइच रिफर किया गया है ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप के सामने आ रही बोलेरो को साइड देने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

सीएचसी मोतीपुर में डा. अखिलेश यादव, डा. अरविंद कटियार, राजेश कुमार, राकेश कुमार फार्मेसिस्ट रितेश चंद्र मिश्रा ने सक्रियता दिखाते हुये तत्काल उपचार शुरु किया

Related posts

Leave a Comment