पारस सिंह कालेजऑफ फार्मेसी कसया में कराया गया सामूहिक योगाभ्यास

पारस सिंह कालेजऑफ फार्मेसी कसया में कराया गया सामूहिक योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु सभी योग साधक कर रहे जी तोड़ मेहनत- प्रसन्न पटेल प्रबंध निदेशक पारस सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी ,जे एस पी महाविद्यालय, इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज ,सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई कसया कला सोनभद्र के प्रांगण में योग दिवस पर योग कर मनाया गया डॉ संजय कुमार सिंह प्राचार्य
करें योग, रहें निरोग नारे के साथ कसया में कराया गया योगा
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को विद्यालय परिवार के तत्वाधान में चीफ प्रॉक्टर डॉ रतन लाल सिंह योगा शिक्षक की अध्यक्षता में को प्रातः 7 बजे गार्ड जे एस पी महाविद्यालय कसया के प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। इसके बाद प्रमुख पुनीत कुमार पांडेय अभिमन्यु सिंह अधीक्षक जे एस पी महाविद्यालय नेतृत्व में करें योग रहें निरोग नारे के साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
आज के कार्यक्रम में योग वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहुआरा परिवार द्वारा बहुत ही सुंदर योग गीत प्रस्तुत की गई तथा युवा योग साधक द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास कर दिखलाया गया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, दिलीप पटेल अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई, गवर्नमेंट सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज, कार्यालय अधीक्षक जयप्रकाश वर्मा, सहित लक्ष्मी रमण पाठक, प्रोफेसर राजा राम सिंह प्रवक्ता रंजू सिंह, गुड्डी देवी प्रवक्ता राजकुमार, प्रवक्ता प्रदीप कुमार, प्रोफेसर दिलीप, राजमणि, प्रवक्ता विकास मेहता ,दाई गुड्डी अनुपमा सिंह अर्पिता यादव हिमांशु प्रताप सिंह हिमांशु यादव सुभाष सिंह पवन कुमार रितेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment