*गेहूं थ्रेशर में फंसकर किसान की हुई दर्दनाक मौत/अजय गुप्ता*

*गेहूं थ्रेशर में फंसकर किसान की हुई दर्दनाक मौत/अजय गुप्ता*

 

*रिपोर्टर अजयगुप्ता की रिपोर्ट मिहींपुरवा बहराइच*

 

*(घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव)।*

 

शिवपुर/बहराइच-

 

जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र खैरीघाट अंतर्गत ग्राम चौगोंई निवासी अब्दुल कादिर पुत्र नाम नन्हे उम्र लगभग 28 वर्ष थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई करने में मशगूल था। वहीं अचानक किसी कारणवश उसका पैर फिसलने से थ्रेसर में फंस गया,, फंसने के कारण किसान की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद थ्रेसर से किसान के शव को बाहर निकाला गया है। इस घटना से मृतक किसान के घर में अपार शोक छाया हुआ है। परिजनों में दुख की पीड़ा स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है,, इसके साथ ही इस दुखद घटना के कारण गांव में सन्नाटा सा फैल गया है। वहीं सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही में जुटी है।

Related posts

Leave a Comment