*झाली धाम से निकली कलश यात्रा का इटियाथोक कस्बे में हुआ स्वागत*

*झाली धाम से निकली कलश यात्रा का इटियाथोक कस्बे में हुआ स्वागत*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

सद्गुरू सदन तपोभूमि झाली धाम आश्रम पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस निकाली गई भव्य कलश यात्रा। कथा व्यास व मंदिर के महंत श्री नरसिंह दास महाराज की अगुवाई में सोमवार सुबह 11:30 बजे झाली धाम आश्रम से अयोध्या धाम के लिए गाजे बाजे के साथ दर्जनों वाहनों का काफिला कलश यात्रा में शामिल हुआ जिसमें कुंवारी कन्याएं महिलाएं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया खरगूपुर कस्बे का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा इटियाथोक कस्बे में पहुंची यहां पर अनुयायियों नें श्री नरसिंह दास महाराज को फूल माला पहनाकर गुरु चरणो का नमन बंदना किया। इस दौरान लल्लू जैन, रिंकू सोनी, संतोष चौरसिया सहित कस्बे के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। तत्पश्चात कलश यात्रा में शामिल वाहनों का काफिला श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ दोपहर बाद कलश यात्रा अयोध्या धाम स्थित पतित पावनी सरयू मां के तट पर पहुंचा यहां गुरु महाराज के साथ क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे, धर्मेंद्र मिश्रा सहित यात्रा में शामिल महिला व पुरुष अनुयायियों ने सरयू मां का पूजन अर्चन कर आचमन किया तत्पश्चात कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भरा और वापस लाकर आश्रम स्थित यज्ञशाला में स्थापित किया। कथा व्यास श्री नरसिंह दास महाराज नें पूरे विधि विधान के साथ भागवत भगवान की पूजा अर्चना करा कर यजमान सहित अन्य श्रोताओं को प्रथम दिवस की कथा का श्रवण कराया।

Related posts

Leave a Comment