*बरेली* 

*सपा विधायक को बड़ा झटका: पेट्रोल पंप गिराने के बाद एक और बड़ी कार्रवाई, सीएम के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ रहा भारी*

 

*बरेली*

सपा विधायक के गिराए जा चुके पेट्रोल पंप की एनओसी भी रद्द कर दी गई है। डीएम ने जांच कराने के बाद कार्रवाई की है। सीलिंग की जमीन पर पेट्रोल पंप बनाने की जांच जारी है। शहजिल इस्लाम पर एनओसी के लिए कई तथ्य छिपाने का आरोप है।व

 

 

*अब नावल्टी चौराहे पर बने मार्केट को सील करने की तैयारी*

सपा विधायक शहजिल इस्लाम का नावल्टी चौराहे के पास वक्फ की जमीन पर बना मार्केट भी सील हो सकता है। अंदेशा है कि मार्केट का निर्माण मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किया गया है। बीडीए इस मार्केट को नोटिस जारी कर चुका है।

 

बीडीए रविवार को शहजिल इस्लाम की कुछ और संपत्तियों को नोटिस जारी करने के बाद अब नावल्टी चौराहे के पास स्थित उनके मार्केट को सील करने की तैयारी में है। बीडीए पीलीभीत बाईपास पर बनी एक कॉलोनी, वहीं नई मस्जिद के पास तीन बीघे में बनी एक कोठी, सेटेलाइट चौराहा, डोहरा रोड और बीसलपुर तिराहे के पास स्थित बरातघर के अलावा नावल्टी चौराहे पर वक्फ की जमीन पर बने मार्केट को नोटिस जारी कर चुका है।

 

बताया जा रहा है कि मार्केट का निर्माण चूंकि मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर कराया गया है, इसलिए उसे सील किया जाएगा। ऐेसे में मार्केट के दुकानदारों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।

Related posts

Leave a Comment