*अवैध वसूली के खिलाफ दुकानदारों में आक्रोश*

*अवैध वसूली के खिलाफ दुकानदारों में आक्रोश*

 

*संवाददाता अजय गुप्ता की* *खास *रिपोर्ट*

 

मोतीपुर तहसील के अंतर्गत

कारीकोट मंदिर पररिसर में लगने वाले मेले में ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से वसूली का मामला सामने आया है। स्थानीय स्तर पर की गई शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर परमहंस, प्रीतम सिंह, मनीष कुमार तथा आक्रोशित दुकानदारों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष कारीकोट मेले की नीलामी की गई थी और तय किया गया था कि 25 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से 8जून से 14 जून तक दुकानें लगाई जाएंगी। प्रति ठेला 50 रुपये निर्धारित किया गया था। किन्तु सभी नियमों को ताख पर रखते हुए दबंग लोगों को साथ में लेकर ठेकेदार प्रति ठेला 500-700 रुपये वसूली की।

पीड़ित दुकानदारों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तत्काल अवैध वसूली रोकने और वसूले गए अवैध धन को वापस किए जाने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment