*देश मे पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के मद्देनजर पत्रकार हित के लिए मीटिंग हुई सम्पन्न।*

*देश मे पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के मद्देनजर पत्रकार हित के लिए मीटिंग हुई सम्पन्न।*

ताहिर खान ,बिलग्राम/हरदोई देश का चौथा स्तंभ आज खतरे से खाली नहीं है।हर तरफ पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है।पत्रकारों का शोषण किया का रहा है।पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेजा जा रहा है।इसी के चलते आज बिलग्राम में मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग में आये हुए पत्रकार साथियों ने अपनी अपनी बात कही। केंद्र सरकार से मांग की गयी की प्रधानमंत्री एक ऐसा प्रस्ताव पास करायें की पत्रकारों के हित का हों।पत्रकार हित के लिए एक कठोर कनून बनाएं की पत्रकार सुरक्षित रह सके।साथ ही उत्तरपदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी मांग की कि पत्रकार हित के लिए कानन बनाएं और अधिकारी उस पर अमल करें।फर्जी मुकदमा लिखने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।फर्जी मुकदमा लिख कर खेल भेजे गए पत्रकारों को बिना शर्त के जेल से रिहा किया जाए।आज बिना सेलरी के तपती धूप में पत्रकार कब्रेज करता है जनता की आवाज बनता है।माफ़ियायों,अधिकारियों का भ्र्ष्टाचार मजलूमो की आवाज को सरकार तक पत्रकार ही पहुंचाता है। उसी आवाज को दवाने का कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ खालिद खान जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,पवन सिंह,राज मंगल,कुलदीप त्रिवेदी, संदीप त्रिवेदी, सुधीर अवस्थी सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे। पत्रकार भाइयों ने पत्रकार एकता संघ के मंडल उपाध्यक्ष खालिद खान के आगमन पर बिलग्राम नगर में किया गया अभिवादन

Related posts

Leave a Comment