21वा मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह सम्पन्न हुआ।

21वा मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह सम्पन्न हुआ।

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 30वी. वाहिनी पी.ए.सी. गोण्डा के खेल मैदान/प्रांगण में 21वाँ मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुक्त, देवीपाटन मंडल गोंडा एमपी अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त महोदय, ने कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व सलामी देकर प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किए अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति रुचि व साथ-साथ अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य दिमाग का वास होता है।

कार्यक्रम के दौरान सहायक शिक्षा निदेशक डॉक्टर विनय मोहन वन ने प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल की महत्वता पर विशेष प्रकाश डालें।

इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) देवीपाटन मंडल गोंडा डॉक्टर विनय मोहन वन व कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह के द्वारा मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता/ ट्रायल तथा विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह व मशाल के साथ दौड़ तथा आयुक्त के द्वारा सलामी देकर व बच्चों को आशीर्वाद देते हुए खेल प्रतियोगिता को शुरू करवाया एवं आयुक्त ने मोहिनी चौबे, बिट्टू विश्वकर्मा, शिल्पी, स्नेहा, आशीष आदि को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

Related posts

Leave a Comment