6 मोटरसाइकिल बरामदगी में 2 अभियुक्त गिरफ्तार 

6 मोटरसाइकिल बरामदगी में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

बहराइच थाना मुर्तिहा को दिनांक 10:/04 /2022 को अपराधी व अपराध के रोकथाम हेतु चलाए

जा रहे अभियान क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा मिहींपुरवा निर्देशन में प्र0 नि0 गणनाथ प्रसाद हमराहियान उ0 नि0 राज बहादुर यादव हे 0कसटेबल कोतवाली जयप्रकाश यादव दीपक कुमार कमलेश कनौजिया विनय कुमार वरुण कुमार के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चेकिंग सदिगध व्यक्ति वस्तु करते हुए मुखबिर की खास कि सूचना पर मुकदमा संख्या 76 / 2022 धारा 41/ 441 34 के संबंधित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र कोमल प्रसाद निवासी ग्राम राजापुर कतरनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच भगतिनाथ पुत्र रामसेवक निवासी समतलीय बदन पुरवा थाना कोतवाली मुतिहा जनपद बहराइच को घटनास्थल का फासला 20 किमी 25 वा चौराहा बभनिया फाटा जंगल के कुलचे 6 आदत मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया विविध कार्रवाई की गई है गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार पुत्र कोमल प्रसाद निवासी ग्राम राजापुर कतरनिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच दूसरा भागीरथी पुत्र रामसेवक गुप्ता मधवापुर थाना कोतवाली मुतिहा जनपद बहराइच अभियुक्त के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक गणनाथ प्रसाद उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव प्रकाश यादव दीपक कुमार कनौजिया विनय कुमार वरुण कुमार

Related posts

Leave a Comment