भाजपा किसान मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र रिजवान वस्त्रालय एन्ड न्यू गारमेंट्स कलेक्शन का हुआ उद्घाटन ।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय क्षेत्र के बारी तिराहे सफी अन्सारी के कटरा में रिजवान वस्त्रालय एन्ड न्यू गारमेंट्स कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र के द्वारा निर्धारित समय पर रिवन काट व दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह वस्त्रालय केंद्र से लोगों को कम मार्जिग में अच्छे वस्त्र प्राप्त हो सकेगा।अब अपने फैंसी ड्रेस के लिए शहर का चक्कर लगाने नहीं पड़ेगा।क्योंकि समय के साथ लोगों का धन भी बचेगा। इस
अवसर पर अब्दुल जब्बार खान, महामंत्री भाजपा रबिंन्द्र बहादुर सिंह, मान सिंह,बंशनरायण सिंह मौर्य प्रधान,प्रकाश पाण्डेय, सफीक अंसारी, राम सिंह, गुलाब यादव, मदन मौर्या, राम सहारे चौहान,अशोक मौर्या, लालचंद मौर्य, मेराज खान,लाले यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे l