बंडा । ट्रैक्टर से अचानक निकली चिंगारी से लगी आग से करीब 70 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हो गई । आग का प्रकोप कई घंटों तक चलता रहा लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची । आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची ।
गांव मझिगईं में शुक्रवार को दोपहर बाद एक ट्रैक्टर को स्टार्ट करते समय निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे नरई में आग लग जाने से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिसमें 70 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । गांव मझिगईं निवासी राजेश, ओमकार व जंगबहादुर के चार-चार एकड़ गेहूं, राकेश के 5 एकड़, प्रमोद मिश्रा व अनूप मिश्रा के 3 एकड़, झब्बूलाल, सुखलाल और बद्री के 9 बीघा, राजकुमार के 1 एकड़ पंकज के 10 एकड़ व पड़ोस के ही गांव मूडा निवासी राम कुमार के 5 एकड़, श्रीपाल व रामकुमार के नौ- नौ बीघा, नन्हे लाल के 4 बीघा, चांदपुर निवासी राकेश के 9 बीघा, शर्मा के 2 एकड़, रामदास के 3 बीघा, छोटेलाल के 2 एकड़, रामप्रकाश व रामपाल के एक-एक एकड़, मोहनलाल व विमलेश के 10 बीघा, विक्रम के 3 एकड़ व उमाशंकर के 5 एकड़ समेत करीब 70 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । आग लगने के बाद तुरंत ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी लेकिन आग लगने के घंटों बाद तक फायर ब्रिगेड टीम मौके पर नहीं पहुंची । लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया । आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था । गांव मझिगईं निवासी पंकज आग बुझाते समय बुरी तरीके से झुलस गया जिसे बंडा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है ।