*हेडलाइन,,,,, जनपद बहराइच से बड़ी खबर*।
*कुछ दिन पहले आए हुए चमत्कारी बाबा का हुआ भंडाफोड़*।
*सूत्रों की मानें तो यह बाबा अगैईया चौराहा के पास गुलाल पुरवा गांव का बताया जा रहा है जोकि ढोंगी बाबा है*।
*लेकिन अब तक के चमत्कार हुआ सिर्फ 15 मिनट का हुआ है*
*विवरण ,,,,*,सूत्रों की माने तो जिन लोगो को फ़ायदा हुआ है सिर्फ और सिर्फ़ 15 मिनट से लेकर 1 गांटे के भीतर का आखिरकार इस बाबा के चक्कर में जगह जगह पर लोगों की भीड़ लगी है और अलग-अलग क्षेत्रों से लोग आए हैं अगर कुछ अनहोनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा सूत्रों की माने तो सुनने में आया है कि बाबा सिर्फ और सिर्फ एक ही बिरादरी के लोगों को देखते हैं आखिर बाबा की सच्चाई क्या है बाबा कहां से आए हैं और कहां के हैं ढोंगी बाबा की सच्चाई देखने के लिए लगातार हमारी टीम लगी हुई है जल्दी सच का खुलासा होगा अभी देखने को मिला है कि अगर बाबा होते तो इस प्रकार की अश्लील और गंदी गालियां अपने मुंह से नहीं निकालते आइए बताते चलें कि करीब कुछ दिन पहले यह बाबा मटेरा चौराहा के पास चरसरा करवले पर आए हुए थे जहां पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी फिर उसके बाद में मीडिया के द्वारा बाबा की अश्लील भरी वीडियो वायरल हो रही है जिससे बाबा खुद अपनी असलियत को जाहिर कर रहा है इसलिए यह ढोंगी बाबा साबित हुआ है जोकि वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि बाबा खुद अपने मुंह से क्या-क्या अश्लील भरे बातें कर रहा है और शासन प्रशासन से यही अपील है कि जल्द से जल्द इस बाबा को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने की कृपा करें।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की खास रिपोर्ट*