पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परेड का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परेड का किया निरीक्षण

 

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र ।

 

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात क्वार्टर गार्ड की सलामी ली गयी तथा सम्पूर्ण पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर स्टोर रुम, कार्यालय, बैरक, कैटींन, भोजनालय आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही आरक्षियों के लिये बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु भोजनालय में भोजन भी ग्रहण किया गया । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी की गयी तथा उक्त के निस्तारण एवं रिक्रूट आरक्षियों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment