*राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जी के द्वारा सुनिल चौहान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।*
*राजेश बर्डे जी के द्वारा सुनिल चौहान को जिला सदस्यता प्रभारी का पद सौपा गया हैं*
राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जी के द्वारा खरगोन जिले में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं , सुनिल चौहान भिकारखेड़ीं को राजेश बर्डे जी के द्वारा जिला सदस्यता प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं , राजेश बर्डे जी के साथ सुनिल चौहान व रूपसिंह वास्के हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करें, और हमेशा गरीब लोगों की मदद करें, राजेश बर्डे जी जैसे ही राष्ट्रीय सचिव बने, सुनिल चौहान को जिले की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौप दी गई है, जिला सदस्यता प्रभारी का पद दिया गया हैं, जिससे खरगोन जिले में राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के सभी साथियों में खुशी छा गई, जिला सदस्यता प्रभारी सुनिल चौहान ने कहा है कि राष्ट्रीय सचिव महोदय राजेश बर्डे जी तो हर अन्याय, अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ, हर जगह भिड़ने वाले हैं, और ऐसे निडर होकर लड़ने वाले राष्ट्रीय सचिव महोदय राजेश बर्डे जी के साथ में हमेशा काम करूंगा, और हमेशा हम सभी साथी कंधे से कन्धा मिलाकर राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जी महोदय के साथ रहेंगे, वहीं जिला सह सदस्यता प्रभारी रूपसिंह वास्के ने बताया है कि राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जी तो हर जगह भिड़ने वाले, हर गरीब लोगों की दबी हुई आवाज उठाने वाले, और हमेशा सत्य के मार्ग पे चलने वाले राजेश बर्डे जी के साथ हम हमेशा खड़ा रहेंगे, और हर गरीब लोगों की दबी हुई आवाज उठाएंगे, रूपसिंह वास्के ने कहा है कि मुझे राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जी के द्वारा जिला सह सदस्यता प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, में इन्हें पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा। जिला सदस्यता प्रभारी सुनिल चौहान, और जिला सह सदस्यता प्रभारी रूपसिंह वास्के ने राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे जी का आभार व्यक्त किया।