नवागत औषधि निरीक्षक का फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया स्वागत
गोंडा जनपद के नए औषधि निरीक्षक रज़िया बानो ने अपना कार्यभार संभाल लिया उनका फार्मेसी एन्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने पुष्प गुच्छ और मीठा खिलाकर स्वागत किया जिले के मीडिया प्रभारी सुधांशु मिश्रा ने कहा की जनपद को अब एक ईमानदार अधिकारी की मांग हम लोगो को थी जो अब जाकर पूरी हुई है प्रदेश सचिव नौशाद खान ने बताया की इससे पूर्व औषधि निरीक्षक ने जिले में अवैध रूप से मेडिकल चलाने के लिए जो ठेका ले रखा था उसके विरुद्ध हम लोगो ने धरना भूख हड़ताल पर भी बैठना पड़ा लेकिन आज हम सभी को संतोष है की जनपद में एक अच्छे औषधि निरीक्षक का आगमन हुआ है। स्वागत करने में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रभाकर पांडेय, ज़िला अध्यक्ष सुमित मोदनवाल मोनू, निरंजन सैनी, संदीप यादव सहजाद अली, वैभव श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, विवेक कुमार शुक्ला, विष्णु शरण शुक्ला आदि मौजूद रहे l