लखीमपुर खीरी मैलानी

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

वाइक व पिकअप की आमने सामने टक्कर मे एक इलाज के लिए ले जाते समय दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

हादसो का कहर अब रूकने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला मैलानी से पलिया जाने वाले रोड पर चलतुआ मोड से आगे का है जहा आज दोपहर लगभग ग्यारह बजे विक्रम पुत्र उदय प्रताप उम्र लगभग बाइस वर्ष उसका साथी अंकित पुत्र वीरेन्द्र निवासी गाव मुजहा ग्रन्ट थाना पलिया जिला खीरी जोकि वाइक से मैलानी थाना के एक गाव मे रिश्तेदारी मे आकर वापस जा रहै थे तभी पलिया से मैलानी की तरफ आ रही पिक अप से आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनो बाइक सवारों को तत्काल एम्बुलेंस से सी एच सी बाँके गंज भिजवाया परन्तु विक्रम ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड दिया जबकि उसके दूसरे साथी का उपचार सी एच सी बाँके गंज मे जारी है पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे मे ले लिया पिकप चालक मौका देखकर घटना स्थल से फरार हो गया है पुलिस द्वारा घटना की अग्रिम कार्यवाही व आरोपी पिकप चालक तलाश जारी है

Related posts

Leave a Comment