जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
शातिर गौकश अभियुक्त मुमताज पुत्र महमुल्ला के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही, लगभग 03 लाख रूपये की संपत्ति की गई जब्त
मैलानी लखीमपुर खीरी
पुलिस अधीक्ष खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। आज दिनांक 03.04.22 को क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व में थाना गोला पुलिस, मैलानी पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद खीरी के शातिर गौकश अपराधी मुमताज पुत्र महमुल्ला निवासी ग्राम भुड़वारा थाना गोला जनपद खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित लगभग 03 लाख रूपये कीमत के मकान को जब्त किया गया ।
*अभियुक्त मुमताज का आपराधिक इतिहास –*
मु0अ0सं0 465/20 धारा 3/5/8 गौवध नि0 अधि0 थाना गोला
मु0अ0सं0 85/21 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना गोला
मु0अ0सं0 469/21 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना गोला
*जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण-*
03 लाख रुपये कीमत का मकान
*जब्त करने वाली टीम-*
1. क्षेत्राधिकारी गोला, श्री राजेश कुमार
2. नायब तहसीलदार, श्री दिव्याशू शाही
3. प्र0नि0 थाना गोला, श्री विवेक कुमार उपाध्याय मय फोर्स
4. प्र0नि0 थाना मैलानी, श्री रामलखन पटेल मय फोर्स