*पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु जवानों को करवाई ड्रिल*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड के टर्नआउट का निरीक्षण किया तत्पश्चात परेड ने शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगाई। पुलिस अधीक्षक ने टोलीवार ड्रिल का निरीक्षण कर उसे और बेहतर तरीके से करने के प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए साथ ही परेड के दौरान जवानों को बलवा ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, मेंढक चाल, क्रॉलिंग व अन्य फील्ड क्राफ्ट संबंधी ड्रिल करवाई साथ ही शारीरिक/मानसिक रूप से फिट रहने व स्वयं को संयमित रखते हुए समस्याओं से निपटने के गुर भी सिखाए तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्वाड, अग्निशमन दल, पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए