*फिर एक बार माँ की ममता हुई शर्मसार*
श्रावस्ती,,,, फिर एक बार मा की ममता हुई शर्मसार मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडा के मजरा बड़का कुंडा का है जहाँ पर किसी महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म देकर गाँव के बगल में बह रहे भकला नाले में फेंक दिया जो कि लगभग 5 बजे के टाइम उसी ग्राम पंचायत की अज्ञात महिला ने देखा तो उसने गांव में हल्ला मचा जिससे मौके पर तमाम लोगो की भीड़ जमा हो गई वही बच्चे को बाहर निकालने पर देखा गया तो बच्चे को जन्म के बाद तुरंत फेका गया था जिसमे बच्चे का नार भी नही काटा गया था वही ग्रामीणों ने बिना किसी को सूचना दिए बच्चे का करवा दिया अंतिम संस्कार जिसके बाद गांव में तरह तरह की चर्चा बनी हुई है