रिजल्ट पाकर बच्चों के चहरे खिले 

स्कूल कालेजो में वार्षिक परीक्षा फल वटा

रिजल्ट पाकर बच्चों के चहरे खिले

तिलहर ( ताहिर खान) मार्च के आखिरी दिन सरकारी गैर व नगर क्षेत्र के अधिकांश स्कूल कालेजो मे वार्षिक परीक्षा फल का वितरण कक्षा 1 से 9 व11 तक की कक्षाओं का किया स्कूल कालेज की प्रधानाचार्य व अपनी क्लास टीचर्स से रिजल्ट पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खिल गये !

ला०बुलाकी दास बाबू राम सहाय हिन्दू महिला इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय ने बताया कि क्लास 6 से 9 व क्लास 11 का वार्षिक रिजल्ट आज वितरित किया गया कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को परीक्षा फल के उपहार भी दिये गये प्रधानाचार्या ने सभी सफल छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कक्षा 6 में कनक प्रभा कक्षा 7 कोमल राठौर कक्षा 8 कजरा फातिमा कक्षा 9 में कक्षा 11 साहित्यक वर्ग में स्नेहा कक्षा 11 विज्ञान वर्ग ताजवर खानम कक्षा व्यावसायिक वर्ग शिफा/ फरमीद ने अपनी अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके विधालय व परिवार का गौरव बढाया ! जिन छात्राओं के कम अंक आये उनसे प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय ने और मेहनत लग्न से तैयारी करने को कहां जिससे भविष्य में वह भी अच्छे अंक प्राप्त कर सके! इस मौके सुनीता देवी डा० वविता वर्मा अर्चना क्रीति कनौडिया कल्पना सक्सेना आदि टीचर्स उपस्थित रही!

Related posts

Leave a Comment