स्लग-प्रधानमंत्री जी के ‘परीक्षा पर चर्चा’कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रशारण।
छात्र परीक्षा को एक त्यौहार की तरह लें-नरेन्द्र मोदी।
ताहिर खान
एकंर -हरदोई जनपद के सुरसा विकास के मलिहामऊ स्थिति केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को 11बजे प्रधानमंत्री जी के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के पाचवें संसकरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया,।।जहां पर छात्रों ने प्रधानमंत्री जी के द्धारा परीक्षा में नो टेशन रहते हुए उनके प्रेरणा दाई विचारों को समझा।।केंद्रीय विद्यालय के सभी छात्रों शिक्षको और अभिभावक ने मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा का सजीव प्रसारण देखा।।विद्यालय प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह की ओर से सभी कक्षाओं में प्रोजेक्टर व बैठक आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी।।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सबोंधित करते हुए कहा की छात्र को परीक्षा की टेंशन नही होनी चाहिए।।छात्र परीक्षा को एक त्यौहार जैसा बना लें,जिससे उसमें रंग भर जाएं।।छात्र परीक्षा से डरें नही उसे अपने जीवन का एक हिस्सा मान लें।।कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों से कार्यक्रम पर उनकी प्रतिक्रिया भी जानी।जहां पर छात्रों और अभिभावकों ने कार्यक्रम को सभी के लिए मार्ग दर्शक और प्रेरणास्रोत बताया।।इस मौके पर मौजूद अभिभावकों ने कार्यक्रम की उचित व्यवस्था को लेकर प्राचार्य को धन्यवाद दिया।।
बाइट-मुकेश कुमार सिंह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय मलिहामऊ।