पलियाकलां

पलियाकलां (खीरी )थाना भीरा खीरी में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित /वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 30.03.2022 को थाना भीरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. कल्लन पुत्र चेतराम निवासी ग्राम चक थाना भीरा खीरी 2. डब्बू पुत्र नन्हू पासी निवासी कस्बा व थाना भीरा खीरी 3 मजीकुल पुत्र शरीफुल निवासी ग्राम सलामत अली भट्टा थाना भीरा खीरी 4 महेश पुत्र रामौतार उर्फ जोधा निवासी ग्राम मगही थाना भीरा खीरी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे 1 व0उ 0नि0 राजेश कुमार यादव 2.उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार सिंह3. हेड कांस्टेबल वीर सिंह गौर 4. हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश पटेल 5. कांस्टेबल विनय कुमार शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment