आर्यावर्त बैंक करमा के बड़े बकाया दारों से वसूली के लिए तहसील दार घोरावल सुशील कुमार ने घर पहुँच कर सम्पर्क कियाकरमा, 

आर्यावर्त बैंक करमा के बड़े बकाया दारों से वसूली के लिए तहसील दार घोरावल सुशील कुमार ने घर पहुँच कर सम्पर्क कियाकरमा,

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

करमा स्थित आर्यावर्त बैंक के बड़े बकाया दारों से वसूली के लिए तहसील दार घोरावल सुशील कुमार ने घर पहुँच कर सम्पर्क किया, उन्होंने बकाया दारों से समय रहते ऋण जमा करने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि बैंक से लिए गए किसी भी तरह के ऋण का लाभ तभी मिल पाता है जब ऋण की समय से अदायगी हो जाती है, उन्होंने कहा कि जितने भी लोग बकाया दार है अगर ऋण जमा नहीं किया जाता तो तहसील स्तर से कार्य वाही की जाती है, धौरहरा के राज कुमार सिंह, तियरा शिव दत्त के हीरा मणि, जुडवरिया के दयाराम, कृष्णा वती, राम जीयावन, विजय कुमार और टिकुरिया के बैजनाथ आदि लोगों से सम्पर्क किया गया, इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक नदीम खान साथ में उपस्थित रहे,!

Related posts

Leave a Comment