ब्रेकिंग बहराईच
घर वापसी के लिए जायरीनों का लगा बस अड्डे पर जमावड़ा
संख्या के अनुपात में नहीं है बसों की व्यवस्था
बहराइच। सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले में भारी संख्या में जायरीनों का आगमन हुआ है। रविवार को लगने वाले मुख्य मेले के बाद वापसी में भारी संख्या में जायरीनों का आगमन बस अड्डे पर हुआ। जायरीनों के अनुपात में बसों की संख्या कम होने के चलते भारी संख्या में यात्री जमा रहे। पर जायरीनों की संख्या के अनुपात में बसों की व्यवस्था परिवहन विभाग नहीं कर पा रहा है । बाहरी डिपो की बसें अभी तक नहीं आ पायी हैं। जिसके चलते यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा। बस अड्डे पर भारी संख्या में वापसी के लिए जायरीनों का जमावड़ा अभी भी लगा हुआ है।