लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

 

आकाशीय बिजली का कोहराम

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

 

लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त कोहराम मच गया जब बीती देर रात आए भीषण तूफान और मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर के पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई,गनीमत ये रही की उनके साथ बैठे महिला बाल बाल बच गई ।

दरअसल ताजा मामला जिले के पलिया तहसील के ग्राम मटहिया का बताया जा रहा है जहां पर गांव निवासी छोटेलाल अपने पुत्र प्रियांशु वह अपनी पत्नी के साथ घर में थे तभी भीषण तूफान और बारिश शुरू हो गई तूफान की दहशत में आकर वह अपने घर से बाहर निकल कर आंगन में आ गए इसी बीच अचानक ही छोटे लाल की पत्नी का रुपयों भरा पर्स हवा से उड़कर घर के अंदर चला गया जिससे वापस लेने के लिए दौड़ पड़ी इसी बीच अचानक ही तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली घर के बाहर मौजूद छोटेलाल और प्रियांशु पर गिर गई जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में पिता व पुत्र को स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर गए जहां पर उन्होंने उन को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया । उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पलिया उप जिलाधिकारी डॉ अमरेश कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व अन्य सहयोगी अधिकारियों के साथ पहुंचे जहां पर मृतक के परिवार को सहायता का आश्वासन दिया है उधर घटना के बाद पिता का पुत्र दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है ।

 

बाइट=मृतक की पत्नी

बाइट=ग्रामीण महिला

बाइट=सतीश मौर्य,ग्राम प्रधान

बाइट=डॉक्टर अमरेश कुमार, एसडीएम पलिया

Related posts

Leave a Comment