*टमसार मे मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर मे पहुंचे 88आवेदन।*
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
जिला कलेक्टर के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ, कुसमी सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत टमसार में शिविर का आयोजन किया गया जहां जनपद सदस्य जमुनी देवी,ग्राम पंचायत सरपंच मकरंद सिहं,उपसरपंच सहित कुसमी विकाशखण्ड के समस्त विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार 88आवेदन पहुंचे,जहा कुसमी सीईओ के मार्गदर्शन पर इस शिविर मे आने बाले आवेदन को सभी विभागो मे भेजकर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हित लाभ पहुंचाने के लिये विभाग प्रमुख ने आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत किए हैं इसमे से विभिन्न प्रकार के आवेदन जैसे पेन्शन,समग्र आईडी मे नाम जोडने,आयुष्मान कार्ड बनाने ,वारिशाना मे नाम जोडने,आधार ईकेवाइसी कराने जैसे अलग-अलग योजनाएं के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिस पर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही चल रही है।इस शिविर मे उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी बीसी अर्जुन सिहं ,कुसमी सचिव विपिन सिंह उपसरपंच सुराज देवी पठारी आर डी साहू सचिव,जीआर एस लक्ष्मी भूषण गुप्ता सहित कई विभागो के कर्मचारी ग्रामीण उपस्थित थे।