*सुधाकर के एमपीपीएससी निकालने पर ग्रामीणों ने दी बधाई।*

*सुधाकर के एमपीपीएससी निकालने पर ग्रामीणों ने दी बधाई।*

अमित श्रीवास्तव पोल खोल

 

मध्य प्रदेश चयन मंडल ने 30दिसम्बर की रात में एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी किया वैसे ही अभ्यर्थियों के आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले

वही सीधी जिले से 70 किलोमीटर दूर कुसमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोडर के एक गरीब परिवार की एक कहानी सामने आयी है कि एक गरीब परिवार का लड़का काफी साड़ी मेहनत मस्कत के बाद प्रदेश में 96 रैंक लाकर के चयनित हुआ है जिनका न

नाम सुधाकर प्रसाद पनिका

पिता नंदलाल पनिका है जो

ग्राम कोडार पोस्ट कुसमी जिला सीधी के निवासी हैं

 

मिली जानकारी अनुसार सुधाकर की प्राथमिक पढ़ाई गांव की ही प्राथमिक पाठशाला कोडार से हुई आगे की पढ़ाई एकलव्य टमसार विद्यालय से

फिर वह सागर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया और इंजीनियरिंग की

फिर उन्होंने पीएसी की तैयारी के लिए इंदौर शिफ्ट हुए

कड़ी परिश्रम मेहनत के बाद

2023 24 मे वह मध्य प्रदेश मे 96 रैंक ला करके चयनित हुए हैं।सुधाकर के एक भाई भास्कर और एक वडी बहन है और वह अपने घर में बड़े लड़के हैं जिनकी उम्र

26 से 27 वर्ष है

 

सुधाकर ने मीडिया से बातचीत कर अपने सफलता की राज को बताया

जीवन में सफलता का साधारण अर्थ अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते रहना है। और इसके लिए स्वयं में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन के साथ आर्थिक सामर्थ्य हासिल करना है। सफलता अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पक्के इरादे के साथ कड़ी मेहनत एवं उसमें निरंतरता बनाए रखने में ही इसका राज छिपा होता है

 

उनके पिता से जब मीडिया ने बातचीत की तो वह बहुत भावुक हुए और बताएं कि गरीब किसान हू खेती किसानी काम करता हू सब्जिया एवं दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।और मेरी उपत्नी एक गृहणी है जो काम के साथ साथ बच्चो का गाइड भी करती रहती है और उन्होने कहा कि मैं लगातार गरीबी से जूछता रहा और आज मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत लगन से ऑफिसर बन गया है मेरे मेरे समाज क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है

और मैं हमेशा से सलाह देता रहा कई बार वह कई चीजों में असफल भी हुआ था लेकिन मैं हमेशा उसे सकारात्मक विचारधारा देता गया और आज वह दिन है कि मेरा लड़का ऑफिसर बन गया और मेरा सीना और चौड़ा हो गया

मेरा जीवन सफल हो गया

मैं खुद एक गरीब परिवार से था और कई गरीबी स्थिति को देखते हुए मैं अपनी पढ़ाई नहीं कर सका था आगे कुछ नहीं कर पाया और मैं हमेशा से यही प्रयास करता था मेरा लड़का गरीबी से मुझे निकलेगा और नाम रोशन करेगा और वह सपना आज पूरा मेरा हुआ मैं बेहद खुश हूं

 

जहां जयेश जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह

आम आदमी पार्टी के जिला सचिव महेंद्र सिंह

कुसमी मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह

कोडार पंचायत के सरपंच सीता अखण्ड प्रताप सिंह भगवार पंचायत के सरपंच चेतना अनिल सिंह

एडवोकेट अजय पनिका

समाजसेवी विष्णु पनिका

सित्तम सिंह,राहुल पड़वार, कई लोग घर जाकर बधाई दिए और देने पहुच रहे है।

Related posts

Leave a Comment