14 वाँ विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन जौहरी निवास नाला बेगमगंज यहियागंज लखनऊ में आदि शक्ति नवयुवक जागरण समिति एव क्षेत्र वासी द्वारा किया गया।
जागरण प्रारम्भ होने से पूर्व नव युवक जागरण समिति के पदाधिकारियों ने झूमते नाचते हुए माँ को चुन्नरी चढ़ाई उसके बाद माँ की बदना के साथ जागरण का शुभआरम्भ हुआ
जागरण का रस पान लेने के लिए क्षेत्रीय व अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों की सख्या उपस्थित रहे जिसमें बच्चे महिला व पुरुष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
अनमोल म्यूजिकल ग्रुप एण्ड जागरण पार्टी राजाजी पुरम द्वारा गायी गई माँ की भेटो को सुनकर भक्त झुम कर नाच उठे।
माँ के जागरण में उ० प्र० उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक , मध्य विधान सभा क्षेत्र के उपविजेता रजनीश कुमार गुप्ता , अखिल भारतीय पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना
समेत पदाधिकारी कई पार्षद व सम्मानित नागरिक आदि पहुंचकर माँ के चरणों में हाजिरी लगाई ।
वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना की रिपोर्ट