*बहराइच से बड़ी ख़बर.*
युवक की मौत से भड़के हजारों लोगों का फूटा आक्रोश,
शहर के गुदड़ी मोहल्ले में उमड़ा लोगों का सैलाब,
जुए के अड्डे से गिरफ्तार युवक की मौत से भड़की इलाके की आवाम,
पुलिस व SOG टीम पर लगा युवक की बुरी तरह पिटाई करने का इल्ज़ाम,
परिजनों ने शव रखकर काटा हंगामा, मौके पर भारी फोर्स तैनात,
नगर कोतवाली इलाके के गुदड़ी का रहने वाला था 35 वर्षीय मृतक हनीफ उर्फ शानू पार्शल,
पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत का परिजनो ने लगाया इल्जाम,
पुलिस व SOG टीम की पिटाई से युवक के पेट की आंत फटने से चली गयी जान: परिजन
पुलिस व SOG ने पीट-पीटकर युवक का तोड़ा हाथ: परिजन
लखनऊ में ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई मौत,
पुलिस व SOG टीम पर हत्या की धारा सुसंगत धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की परिजन कर रहे मांग,
सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों का आक्रोश कराया शांत,
मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ भारी फोर्स रही तैनात,
आरोपी पुलिस कर्मियों पर जब तक कार्रवाई नही तब जनाज़े को दफन न करने की जिद पर अड़े,
मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोया मृतक का परिवार,
शहर में पूरे जिले की फोर्स तैनात, मृतक के घर के बाहर लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे
हालाकि काफी मान मनौव्वल के बाद देर शाम को परिजनों ने शव को दफन कर दिया
*बाइट: शालिनी प्रभाकर सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच*
*बाइट: अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामनंद कुशवाहा*
*बाइट: नान बाबू, मृतक का भाई*
*बाइट – मृतक के परिजन*