ब्रेकिंग न्यूज पीलीभीत
क्राइम ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक
आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को भसीन इंटर नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरनपुर में रामानुजन जी का जन्म दिन जिसको राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में भी मानते है ,के उपलक्ष्य पर इंटर हाउस मैथ्स क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक अक्षत भसीन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर युद्धवीर सिंह ने रामानुजन के जीवन एवम उनके द्वारा गणित में उनके योगदानों के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा उरोज खान ने भी रामानुजन के जीवन पर एक प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। विद्यालय के टैगोर ,आजाद, भगत, गांधी हाउस के क्षितिज ,प्रियांशु,इशिका, अवनी अधिराज,श्रावणी, आदि छात्रों ने क्विज में प्रतिभाग किया। इस क्विज में भगत हाउस ने प्रथम,टैगोर हाउस ने द्वितीय एवम आजाद हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता भसीन ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवम् सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण कर स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।विद्यालय की गणित शिक्षिका चंद्रिका गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।