बैंक शाखाओं पर सुरक्षा के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान
बहसूमा। बहसूमा थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बहसूमा पुलिस ने क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला सहकारी बैंक व आदि बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। बैंकों के आसपास संदिग्ध दिख रहे लोगों से पूछताछ की गई। बैंकों के बाहर खड़े वाहनों के कागजात चेक किए गए। बैंक साखाओ में लगे सीसीटीवी कैमरे व सायरन भी चेक किए।बता दें कि बहसूमा पुलिस ने मंगलवार को कस्बे व क्षेत्र की बैंक शाखाओं के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर छोडा। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर व क्षेत्र की बैंक शाखाओं पर सुरक्षा के मद्देनजर उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह द्बारा पुलिस टीम के साथ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों द्बारा बैंक के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पूछताछ की जा रही है।वही अनावश्यक बैंकों के बाहर खड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। बैंकों के बाहर खड़े वाहनों के कागजात भी चेक किए जा रहे हैं।वही बहसूमा थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्बारा लगातार आगे भी बैंकों पर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाते रहेंगे।