*ब्रेकिंग पीलीभीत*
क्राइम ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक
पीलीभीत में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंक वादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह आतंक वादी पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे और पंजाब पुलिस की वांछित सूची में शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि इन आतंकवादियों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था और इसके बाद वह पीलीभीत की ओर भाग गए थे। पुलिस ने इनकी तलाश में कई टीमें गठित कीं और आखिर कार इन्हें पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में पकड़ लिया गया।
पुलिस ने जब इन आतंक वादियों को घेर लिया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इसमें तीनों आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए हैं।
इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है और इससे जिले में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।