स्वयं सहायता समूह की प्रमुखों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर, जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई मण्डल स्तरीय कार्यशाला*

स्वयं सहायता समूह की प्रमुखों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर, जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई मण्डल स्तरीय कार्यशाला*

 

आपदा प्रबंधन सम्बन्धी स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षण कार्यशाला का मण्डलायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ, लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन

 

आपदा प्रबंधन में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम-मण्डलायुक्त

 

आपदा के दौरान गोल्डेन आवर सबसे महत्वपूर्ण, रेल हादसे के दौरान लोगों की जान बचाने में गोल्डेन आवर और समुदाय का रहा सबसे अहम रोल- डीएम

 

 

गोंडा,आपदा न्यूनीकरण को लेकर प्रधानमंत्री के दस सूत्री एजेन्डे के तहत गुरूवार को स्वयं सहायता समूहों की प्रमुखों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का प्रशिक्षण दिये जाने के लिए जिला पंचायत सभागार में मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल के प्रत्येक जनपद के 75-75 स्वयं सहायता समूह की प्रमुखों व आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारम्भ आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री शशिभूषण लाल सुशील ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मण्डलायुक्त, डीएम, सीडीओ सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

जिलाधिाकरी नेहा शर्मा ने कहा कि किसी भी आपदा के दौरान गोल्डेन आवर और आपदा के दौरान क्या करना चाहिए इसकी जानकारी होना सबसे महत्वपूर्ण होता है।

इस दौरान प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सक्सेना, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी, आपदा प्रबंधन अधिकारी गोण्डा राजेश श्रीवास्तव, बलरामपुर अरूण सिंह, बहराइच सुनील कनौजिया, श्रावस्ती अरूण मिश्र तथा एनआरएलएम के जिला प्रबंधक तथा प्रतिभागी स्वयं सहायता समूहा की प्रमुख उपस्थित रहीं। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment