मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरराज्जीय 02 तस्कर

एसओजी व करमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरराज्जीय 02 तस्कर गिरफ्तार
जयप्रकाश वर्मा
करमा सोनभद्र।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में एसओजी व थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी l दिनांक 20.05.2023 को थाना करमा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा एक अदद ट्रक संख्या- RJ 29 GA 8778 से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा(तोतापाड़ा) से राजस्थान ले जा रहे अन्तरराज्यीय के 02 तस्करों को 981 किलोग्राम (09 कुन्तल 81 किलो) गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0 52/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है मुखबिर की सूचना पर थाना करमा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सोनभद्र से मीरजापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम टिकुरिया के पास से एक ट्रक में पुराने कांच के कबाड़ की बोरियों के नीचे ट्रक की बाडी में बने स्कीम में छिपाकर ले जा रहे गांजा के बडे बण्डल 150 व छोटे बण्डल 112 कुल 981 किलोग्राम (09 कुन्तल 81 किलो) मादक पदार्थ गांजा बरामद कर 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग गाड़ी फिरोजाबाद से उड़ीसा लेकर जाते हैं । वहां पर एक होटल के सामने गाड़ी खड़ी कर देते हैं वहाँ से विशाल अग्रवाल का कोई आदमी गाड़ी ले जाता है फिर दो दिन बाद गाड़ी को लोड करके हमको दे देता है । गाड़ी में नीचे गांजा और ऊपर कांच का कबाड़ लदा होता है जिससे किसी को कुछ पता भी नहीं चलता है । हम लोग फिरोजाबाद चूड़ियां बनाने के नाम पर गाड़ी लेकर चले जाते हैं । कोई पूछता है तो हम लोग बताते हैं कि चूड़ियां बनाने वाला कांच है । इसी तरीके फिरोजाबाद पहुँचता हूँ वहाँ मुझसे एक पेट्रोल टंकी पर ही सिटी में गाड़ी खड़ी करा ली जाती है तथा विशाल अग्रवाल द्वारा अपने किसी आदमी को भेजकर गाड़ी मंगवा ली जाती है । यह काम पहले हम लोग कई बार कर चुके है ।गिरफ्तार अभियुक्तगण नरेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी 142 कुशवाहा मोहल्ला, महलपुर काछी, थाना रुपवास, जनपद भरतपुर ( राजस्थान) उम्र लगभग 32 वर्ष, सीता राम बेड़ा पुत्र शिवकरण निवासी मोडेका, ग्राम कुरडायाँ, थाना मेड़ता सिटी, जनपद नागौर (राजस्थान) उम्र लगभग 33 वर्ष वांछित अभियुक्त विशाल अग्रवाल पुत्र अज्ञात निवासी जनपद भरतपुर राजस्थान बरामदगी (09 कुन्तल 81 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये) ।एक अदद ट्रक संख्या RJ 29 GA 8778(कीमत लगभग 30 लाख रुपये) गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम मे क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह,
वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक आशीष पटेल,
हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र हे0का0 सौरभ राय, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, हे0का मनिराम सिंह, हे0का0 रंगीले यादव, का0 ह्रदय लाल थाना करमा रहे l

Related posts

Leave a Comment