जिला कानपुर में एक गंभीर मामले में आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने शहर के एक एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और शारीरिक संबंध बनाए।
इस मामले ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। पीड़िता की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए एसीपी को पुलिस मुख्यालय लखनऊ अटैच कर दिया है।
इस मामले की जांच के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करने की उम्मीद है।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी एसीपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
यह मामला एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह का कृत्य पूरे समाज के लिए शर्मनाक है
इस मामले में एसआईटी की जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आरोप कितने सही हैं।
वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना की रिपोर्ट