लखनऊ*

*लखनऊ*

 

*ज़हरखुरानी गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश*

 

*3 शातिर आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट*

 

*चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर लोगों को बेहोश कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम*

*पकड़े गए आरोपी गरीब ई रिक्शा चालकों को बनाते थे अपना शिकार*

 

*ई-रिक्शा बुक कर उसको रास्ते में रोक चालक को चाय पिलाकर कर देते थे बेहोश*

*बेहोशी के बाद सुनसान जगह ले जाकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम*

 

*आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 चोरी के ई रिक्शे, 12 बैट्री, नशे की गोलियां व अन्य समान किया बरामद*

 

*गिरफ्त में आए आरोपियों की संगम, पंकज व संदीप के रूप में हुई पहचान*

*गिरफ्त में आए आरोपियों पर पूर्व में भी दर्ज हैं मुकदमे*

 

*थाना मोहनलालगंज पुलिस व सर्विलांस सेल ने आरोपियों को किया अरेस्ट*

*गिरफ्तार करने वाली टीम को DCP South ने 25 हज़ार रुपए का इनाम देने की किया घोषणा*

 

*प्रेसवार्ता कर DCP south केशव कुमार ने मामले का किया पर्दाफाश*

Related posts

Leave a Comment