लखनऊ

लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके में गुरुवार-शुक्रवार के बीच रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार। एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों के ऊपर शहर के अलग-अलग इलाकों में लूट व चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में इलाके में कॉम्बिंग कर रही है।

एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अस्ती रोड किसान पथ के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें छोटा भरवारा का रहने वाला अमित कुमार रस्तोगी के पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी राहुल गौतम मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

 

वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना की खास रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment