ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद पीलीभीत

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद पीलीभीत तहसील पूरनपुर के अंतर्गत शासन के विशेष प्रवर्तन अभियान में जिला अधिकारी महोदय पीलीभीत व पुलिस अधिक्षक महोदय पीलीभीत के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी महोदय पीलीभीत कल्पनाथ राजत जी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक दीपक कुमार अशूतोष कुमार तिवारी सी एल यादव प्रधान आबकारी सिपाही फतेहसिंह विनोदकुमार सोबोध कुमार आबकारी सिपाही बीरेन्द्र कुमार अनिल कुमार महेश कुमार महिला सिपाही विभा गुप्ता थाना पूरनपुर थाना सेरामाऊ पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्रों के गांव चाट फिरोजपुर महादिया खमरिया पट्टी हब्बीबगंज गौटिया लाइनपार साहूकारा जहूरगंज नजीरगंज दुरजनपुर मे अबैध शराब बनाने वाले ब्यक्तियो के यहां शराब की छापेमारी की गई जिसमे तीन लोगो को आबकारी अधिनियम कि धारा 60(2)भटटी मे जेल भेजा गया है। जिनके नाम खेमकरन पुत्र गोधन लाल मीरादेबी पत्नी खेमकरन मनोजकुमार पुत्र खेमकरन निवासीगण चाटफिरोजपुर थाना पूरनपुर पीलीभीत को 35लीटर शराब 150किलोगाृम लहन व शराब बनाने के समस्त उपकरणों सहित जेल भेजा गया है। तथा छ अभियोग पजिकृत आबकारी अधिनियम मे दर्ज किये गये है। कुल शराब 80लीटर बरामद कि गयी। है रिपोर्टर विशाल यादव सोशल मीडिया प्रभारी जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश

Related posts

Leave a Comment