लखनऊ । चौक थाना क्षेत्र केजीएमयू नाक कान गले की ओपीडी में उस समय हड़ंकप मच गया जब एक पीएसी 35 बाटालियन में तैनात दिवान पुलिस कर्मचारी अपने पुत्र की नाक दिखाने आया था। नम्बर आने पर पिता पुत्र डाक्टर मनीष चन्द्रा के चैम्बर में डा० राहुल, मरीज को देख रहे थे तभी पुलिस कर्मचारी के पुत्र से किसी बात पर नोक झोक हो गई तभी दिवान के पुत्र ने डा० राहुल आनन्द से मारपीट होने लगी जब डा० ने बचाने का प्रयास किया तो धक्का दे दिया। उस दौरान काफी सख्याँ में मरीज बाहर खड़े थे।
स्टाफ कर्मचारियों ने विरोध किया तो कर्मचारियों से मारपीट होने लगी।
मारपीट में डा० मनीष चन्द्रा,डा० राहुल आनन्द समेत कर्मचारी मनोज,सकीर अहमद,अनूप घायल हो गए । एक कर्मचारी की गले की आधी चैन गायब है।
पीएसी 35 बाटालियन में दिवान अजय प्रसाद सोनकर ने बताया कि मेरे पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नही है जिसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है।